Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीResidents Demand Repair of Dilapidated Road in Sakaldiha Amid Rising Anger

सकलडीहा रेलवे स्टेशन मार्ग क्षतिग्रस्त होने से चलना दूभर

सकलडीहा कस्बा से चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर और रेलवे स्टेशन जाने वाला मुख्य मार्ग कई सालों से गड्ढों में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद पीडब्ल्यूडी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अनजान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 18 Nov 2024 01:08 AM
share Share

सकलडीहा,हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा से चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर और रेलवे स्टेशन जाने वाला मुख्य मार्ग बीते कई साल से गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिस पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों की ओर से शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग से लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप है कि सड़क जर्जर होने के कारण वाहन स्वामियों को तीन किमी अधिक दूरी तय करते हुए कॉलेश्वर मंदिर जाने के लिये मजबूर है। सकलडीहा कस्बा से लेकर कोट होते हुए ग्रामीण व सवारी वाहन पदुमनाथपुर तेनुवट होते हुए चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर और रेलवे स्टेशन जाते है। बीते कई साल से सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और कॉलेश्वर मंदिर जाने वाले भक्तों को तीन किमी अधिक दूरी तय करते हुए भोजापुर रेलवे क्रासिंग से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीण सुभाष पांडेय, सरदार पाल, राजीव दीक्षित, सुनील मिश्रा, बेचू राजभर, महेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक और सांसद, विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी अनजान बने हुए है। इस दौरान प्रसव पीड़ित महिला और रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के साथ मंदिर पर पहुंचने वाले भक्तों को काफी समस्या होती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग किया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें