रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Chandauli News - चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद रामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रारामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रारामनवमी के अवसर पर निकाली गई भव्य श

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी पर रविवार की देर शाम को श्रीरामलीला समिति रामशाला मारूफपुर की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा मारूफपुर से होकर तीरगांवां गंगा घाट से होते हुए मारूफपुर चौराहा पहुंची। जहां से हुसेपुर, रमदत्तपुर, टांडाकला, मठिया, चकरा होती हुयी हरधन जुड़ा पहुंची। जहा रामभक्तों ने श्रीराम झांकी पर माल्यार्पण कर आरती उतारी। वहा से यात्रा महुअर, बलुआ, चहनियां से होते हुए श्री लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर लक्ष्मणगढ़ पहुंचकर समाप्त हुयी। शोभायात्रा की शुरुआत भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, सतेंद्र सिंह बब्बू और प्रभुनारायण सिंह लल्ला ने प्रभु श्रीराम की झांकी पर माल्यार्पण कर और आरती उतारकर कराया। इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हम सबके आराध्य है। उनके द्वारा दिखाये मार्ग पर चलकर हम लोग समाज व देश का कल्याण कर सकते है। कार्यक्रम आयोजक नागेंद्र मिश्रा और शिवम मिश्रा ने आये हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पूरी यात्रा के दौरान हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल और विश्व हिूंद परिषद के कार्यकर्त्ता जय श्रीराम के जयघोष के साथ झंडा लहराते हुए चल रहे थे। इस दौरान मुख्य रुप से राजीव मिश्र मोनू, कालेश्वर पाण्डेय, सुशील मिश्रा, रोहित, अनूप पाण्डेय, पवन, डॉ राकेश मिश्रा, हरिओम दुबे, मोहित पाण्डेय, अनुज पाण्डेय, राणा सिंह, शेरू सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।