Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRailway Employees Protest Against Privatization and Staffing Issues in PDDU Nagar

ईसीआरकेयू ने अखिल भारतीय मांग दिवस किया विरोध प्रदर्शन

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में रेलवे कर्मचारियों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रेलवे के निजीकरण और रिक्त पदों को भरने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
ईसीआरकेयू ने अखिल भारतीय मांग दिवस किया विरोध प्रदर्शन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे प्लांटडिपो कारखाना प्रबंधक परिसर में शुक्रवार की शाम ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री कॉमरेड एसएनपी श्रीवास्तव के निर्देश पर प्लान्टडिपो कारखाना प्रबंधक कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके पहले रेल प्रशासन एवं भारत सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए कारखाना परिसर में पहुंचे। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय ने किया। केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान ने कहा रेलवे को बचाने के लिए हमें जनता का सहयोग लेना होगा क्योंकि निजीकरण से सबसे अधिक मुश्किल आम जनता को होने वाली है इसीलिए हमें जनजागरण कर जन आंदोलन बनाना होगा , तभी हम इस सरकार को पूरी ताकत के साथ मुकाबला कर पाएंगे। कहा रेलवे में लाखों की संख्या में रिक्त पद भरा नहीं जा रहा है। इससे कार्यरत रेल कर्मचारियों पर कार्य का बोझ बढ़ गया है। मान्यता चुनाव के दौरान एआईआरएफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा था कि यूपीएस के सभी कमियों को दूर कराया जाएगा। शाखा मंत्री सुल्तान अहमद ने कहा प्लांट डिपो एवं ट्रैक मशीन के कार्यों को आउटसोर्सिंग किया जा रहा है। यह रेल एवं रेल कर्मचारियों के हित में कतई नहीं है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाय। उपाध्यक्ष रामजी ने जर्जर आवासों के मरम्मत कराने की मांग किया। अंत में मांग पत्र मुख्य कारखाना प्रबंधक के प्रतिनिधि वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह को दिया। इसमें केदारनाथ तिवारी, मोहन राम, दिनेश कुमार सिंह, जीत बहादुर थापा, संजय कुमार, कृष्णा साह, महेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, ऋषिकेश यादव, करमजीत प्रसाद, संजय कुमार शर्मा, मुकेश पासवान, रविरंजन सिंह, कृष्णकांत पाल, असलम आरजू आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें