Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीQuiz Competition Honors Young Talents in Kamalpur India

बाल मेधा प्रतियोगिता में रैपुरा के आकाश अव्वल

फोटो-01-बाल मेधा प्रतियोगिता में सफल बच्चों को सम्मानित करते अतिथि फोटो-01-बाल मेधा प्रतियोगिता में सफल बच्चों को सम्मानित करते अतिथिफोटो-01-बाल मेधा

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 15 Nov 2024 12:51 AM
share Share

कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बसगावां में बाल मेधा प्रतियोगिता के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 10 अक्तूबर को किया था। उसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। इसमें कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के आकाश कुमार अव्वल रहे। वहीं द्वितीय स्थान रितिक यादव और तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय भट्सा की अंजली को मिला।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए विद्या विजय फाउंडेशन की ओर से बसगावां में 10 अक्तूबर को क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। वहीं पूर्व माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान आयुष मौर्य, द्वितीय स्थान आलोक और तृतीय स्थान अभय प्रताप ने प्राप्त किया। बच्चों को नकद धनराशि, ट्राफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कुल 380 प्रतिभागियों को कॉपी व पेन वितरित किया गया। इस मौके पर नित्यानंद सिंह एडवोकेट, सीओ सदर राजेश कुमार राय, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह, डीजीसी चंदौली शशि शंकर सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह, शिवानंद सिंह, ग्राम प्रधान संजय यादव व पूर्व प्रधान अखिलेश सिंह उपस्थित रहे। संचालन अशोक कुमार पाल व सुधीर कुमार यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें