जनता दर्शन में एसडीएम ने सुनी समस्या
Chandauli News - नौगढ़ तहसील परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में 20 लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए। उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने सभी को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय...
नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ तहसील परिसर में मंगलवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में 20 लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या दूर करने की उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर से गुहार लगाई। एसडीएम ने सभी फरियादियों को जल्द से जल्द समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जनता दर्शन में मिले प्रार्थना पत्रों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण करने की बात कहीं गई है। वही सप्ताहभर में इसका रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। कहा तहसील क्षेत्र के निवासी अपनी समस्या के बारे में जानकारी किसी भी समय मोबाइल पर एवं कार्य दिवस के दौरान कार्यालय में आकर के दे सकते है। जिसका समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।