Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsProtests Erupt Against Tax Hike in Chakia Residents Demand Action

बढ़े हुए करों के खिलाफ समिति ने जुलूस निकालकर की सभा

Chandauli News - चकिया में जन संघर्ष समिति ने जलकर और गृहकर में वृद्धि के खिलाफ जुलूस निकाला। नगर पंचायत प्रशासन पर मनमाने तरीके से कर बढ़ाने का आरोप लगाया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई के बीच करों की बढ़ोतरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
बढ़े हुए करों के खिलाफ समिति ने जुलूस निकालकर की सभा

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श नगर पंचायत चकिया की ओर से जलकर गृहकर सहित अन्य प्रकार के करों में की गयी वृद्धि के खिलाफ जन संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को नगर में जुलूस निकालकर गांधी पार्क में सभा की। आरोप लगाया कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की गयी है। नगर पंचायत कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए लोगों ने चेयरमैन को पत्रक सौंपा। जिस पर चेयरमैन ने मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। गांधी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बढ़ाए गए टैक्स से नगर वासियों पर भारी बोझ पड़ रहा है। जिन्होंने नल का कनेक्शन नहीं लिया है अब उन्हें भी टैक्स देना पड़ रहा है। एक तरफ आसमान छूती महंगाई से आम जनमानस त्रस्त है, वहीं नगर पंचायत प्रशासन की ओर से बढ़ाये गए जलकर गृहकर सहित अन्य प्रकार के करों से जनता की जेब ढीली पड़ रही है।

सभा में काफी देर इंतजार करने के बाद जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पत्रक लेने नहीं पहुंचे तब आक्रोशित लोग जुलूस निकालकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए। जहां नारेबाजी करते हुए वह गेट के बाहर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव तत्काल मौके पर पहुंच गए और जुलूस निकाल रहे लोगों से ज्ञापन लिया। सभा और जुलूस में मुख्य रूप से विनोद सिंह, वशिष्ठ मौर्य, शंभू नाथ सिंह, सुभाष खरवार, लालमणि देवी, मस्सू खां, रामचंद्र जायसवाल, लालचंद सिंह एडवोकेट, प्रीतम जायसवाल, मोहन चौहान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें