Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsProtests Erupt Against Power Privatization in Chandauli Organizations Demand Reversal

बिजली निजी करण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

Chandauli News - चंदौली में बिजली निजीकरण के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यूपी में बिजली विभाग को निजी हाथों में देने से महंगाई बढ़ेगी और उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन होगा। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on

चंदौली, संवाददाता। बिजली निजी करण के विरोध में विभिन्न संगठनों ने शु्क्रवार को धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा और बहुजन मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कानूनगो अजीत सिंह को सौंपा। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग को रिफार्म के नाम पर निजी हाथों में देने की मुहिम चलायी जा रही है। निजी हाथों में चले जाने से सरकार का नियंत्रण खत्म हो जाएगा। प्रदेश में बेतहाशा महंगाई बढ़ जाएगी। वहीं उपभोक्ताओं से मनमानी किया जाएगा। एटीएस और ओबीसी का प्रतिनिधित्व भी समाप्त हो जाएगा। इसे देखते हुए यूपीपीसीएल को निजी हाथों में देने का निर्णय वापस लिया जाए। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भारत मुक्ति मोर्चा के माध्यम से प्रदेश की जनता जेल भरो आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नन्दलाल सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें