Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीProtest of advocates against the dictatorship of Kotwali police

कोतवाली पुलिस की तानाशाही के खिलाफ अधिवक्ताओ का प्रदर्शन

कोतवाली पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश पनपने लगा है। कई दिनों से तहसील मार्ग को कोतवाली पुलिस ने निर्माण कार्य की वजह से बंद करा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 12 Jan 2021 03:07 AM
share Share

सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद

कोतवाली पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश पनपने लगा है। कई दिनों से तहसील मार्ग को कोतवाली पुलिस ने निर्माण कार्य की वजह से बंद करा दिया है। किसी के भूल से चले जाने पर वाहन सीज करने की धमकी दी जा रही है। तीन दिन बाद कचहरी खुलने पर अधिवक्ता समेत शिक्षक, महिला, छात्रों व ग्रामीणों को वैरंग लौटा दिया गया। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को पुलिस की तानाशाही के खिलाफ तहसील गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक से मार्ग पर खुलवाने और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

अधिवक्ताओं ने कहा कि कई दिनों से निर्माण कार्य के नाम पर कचहरी मार्ग को पूर्ण रूप से बांस बल्ली व ईंट गिराकर अवरूद्ध कर दिया गया है। कहा कि अधिवक्ता, शिक्षक, ब्लॉककर्मी, महिला, छात्र व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर ओवरलोड वाहनों को पास कराने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने बार चुनाव से पहले मार्ग का आवागमन शुरू कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व बार अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय, पूर्व महामंत्री नितिन तिवारी, सुरेंद्रकांत मिश्र, सोनू सिंह, प्रभु पाठक, अतुल तिवारी, शिवपूजन राम आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें