Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPrime Minister s Swamitva Scheme Distribution of Land Ownership Certificates in Sakaldiha

21 हजार लोगों को मिलेगा घर का मालिकाना हक

Chandauli News - प्रधानमंत्री की स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम शनिवार को होगा। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी गांवों में घरौनी वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस योजना का लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री की ओर से शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत शुक्रवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों को हर गांवों में ग्रामीणों को घरौनी वितरण कराने का निर्देश दिया। घरौनी मिलने के बाद ग्रामीण अपने भूमि पर बैंकिंग सुविधा का लाभ आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है। तहसील में 21 हजार 740 लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। तहसील के धानापुर, चहनिया और सकलडीहा ब्लॉक के अर्न्तगत कुल 441 गांव है। स्वामित्व योजना के तहत बीते माह ड्रोन से सर्वे करके ऑनलाइन घरौनी बनाया गया। जिसके तहत कुल 352 गांव का सर्वे ड्रोन से हुआ था। 272 गांव में करीब 21 हजार 740 घरौनी तैयार किया जा चुका है। 80 गांव का घरौनी बनाया जा रहा है। 79 गांव की आबादी भूखंड नहीं होने के कारण घरौनी नहीं बनाया गया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ शनिवार को सुबह दस बजे से गांव गांव में राजस्व कर्मी, प्रधान,सचिव के नेतृत्व में वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत ब्लॉकों पर भी पांच पांच गांवों के ग्रामीणों को घरौनी वितरण किया जायेगा। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि घरौनी मिलने से ग्रामीणेां को बैंकिग सुविधा का आसानी से लाभ मिल पायेगा। इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार आरिफ अंसारी,बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय,कानूनगों अखिलेश मिश्रा, अजय बहादूर सिंह सहित अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें