रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पंचधातु से निर्मित 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर निर्मित...
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े 12 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पंचधातु से निर्मित 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर निर्मित संग्रहालय के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। गन्ना संस्थान की 9 एकड़ जमीन पर बने संग्रहालय में पंडित दीनदयाल के सिद्धांतों के साथ ही एकात्म मानववाद का संदेश भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री दोपहर साढ़े 12 से शाम चार बजे तक यात्री चार घंटे तक मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 अगस्त 2018 को मुगलसराय रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तन समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय के निर्माण की घोषणा की थी। गन्ना संस्थान की 9 एकड़ जमीन पर संग्रहालय निर्माण के लिए जारी 74 करोड़ बजट में पहली किश्त के रूप में 39 करोड़ रुपये वीडीए को निर्गत किया गया। पहले फेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची पंचधातु निर्मित प्रतिमा, वैदिक उद्यान, ऑडिटोरियल, कुंड आदि का निर्माण पूरा हो चुका है। संग्रहालय के माध्यम से पंडित दीनदयालय के विचारों व एकात्म मानववाद का संदेश देश-दुनिया में फैलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।