हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा पुरस्कार
चंदौली। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस उससे पूछताछ
चंदौली। संवाददाता सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस उससे पूछताछ नहीं करेगी। न ही किसी तरह से प्रताड़ित करेगी। बल्कि तत्काल सहायता देकर गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुंचाने वालों को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम ने बताया कि गुड सेमेरिटन योजना के तहत घायल व्यक्ति को तत्काल सहायता देकर और दुर्घटना के गोल्डन आवर के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को पुरस्कार दिया जाता है। इस योजना के तहत पुरस्कार की राशि 5 हजार रुपये प्रति घटना है। यह दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को कानूनी सुरक्षा देता है। इस कानून के तहत मदद करने वालों को किसी भी तरह की कार्रवाई से सुरक्षा दी जाती है और उन्हें किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा सकता है। कहा कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उससे पुलिस किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं करेगी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई भी आम नागरिक दुर्घटना की सूचना 108 या 112 पर काल कर दिया जा सकता है। कहा कि गुड सीमेटेरियन योजना सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने व आम जनमानस में जागरूकता जाने के उद्देश्य से 15 अक्तूबर 2021 से ही प्रभावित है। योजना का मुख्य उदेश्य आम नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही सड़क दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में अपेक्षित कमी लाने का प्रयास है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।