Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीPolice Personnel Suspended for Collusion with Animal Smugglers in Chandoli

पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

चंदौली। संवाददाता पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार को भूपौली चौकी पर नियुक्त दो

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 23 Nov 2024 09:38 PM
share Share

चंदौली। संवाददाता पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शनिवार को भूपौली चौकी पर नियुक्त दो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। दोनों पुलिस कर्मियों पर पशु तस्करों से सांठगांठ और अनुशासनहीनता का आरोप है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है।

अलीनगर थाने के भूपौली चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार द्विवेदी और आरक्षी राहुल कुमार ने गुरुवार की सुबह एक गोवंश वाहन पकड़कर चौकी पर लाया गया। वाहन का वैध दस्तावेज न होने के बाद भी उसपर तत्काल विधिक कार्रवाई न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किया गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों को दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने संबंधित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें