Police March in PDDU Nagar Ahead of Navratri and Eid for Peace and Security शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice March in PDDU Nagar Ahead of Navratri and Eid for Peace and Security

शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

Chandauli News - जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने किया चक्रमण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने किया चक्रमण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुल

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 March 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
शांति एवं सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया पैदल मार्च

पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में आगामी दिनों में शुरू हो रहे नवरात्रि और ईद को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा के लिए गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी के जवानों ने शाम को पैदल मार्च किया। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही चेताया कि उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। पीडीडीयू नगर में एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ आशुतोष ने कोतवाल विजय बहादुर सिंह के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में चक्रमण किया। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। साथ ही उपद्रव करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार, कस्बा में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के देखरेख में भारी पुलिस बल के साथ यूनियन बैंक से होते हुए सोनार गली से डाक बंगला रोड़ होते हुए सेमरा चौराहे बस स्टैंड से होकर पुलिस बूथ तक पैदल मार्च किया। चेतावनी भी दी कि यदि किसी ने कहीं नवरात्रि व ईद पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। कहा कि नवरात्रि व ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे इस दौरान उप निरीक्षक संन्तोष कुमार, संगम लाल दुबे, ओपी सिंह कमला कान्त, अंगद सिंह शिवपूजन सिंह, दीपक कुमार सहित पीएसी के जवान शामिल रहे। कमालपुर प्रतिनिधि के अनुसार, ईद और रामनवमी पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कमालपुर बाजार में पैदल मार्च कर पर्व के दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव,चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।