बिहार बार्डर क्षेत्र में तीसरी आंख से नजर रखेगी पुलिस
Chandauli News - सदर तहसील के धरौली में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बिहार बार्डर क्षेत्र में तीसरी आंख से नजर रखेगी पुलिस बिहार बार्डर क्षेत्र में तीसरी आंख से नजर रखेगी प
चंदौली। संवाददाता बिहार बार्डर पर पशु तस्करी, शराब तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगी। इसके तहत एसपी आदित्य लांगहे के निर्देश पर शनिवार को सदर तहसील में बिहार बार्डर के धरौली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इससे सीमा क्षेत्र की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
जिले में बॉर्डर क्षेत्र में अधिकांश अपराधी घटनाएं होती रहती हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठ चुके हैं। इसे देखते हुए प्रमुख चौराहे और बॉर्डर के क्षेत्र में पुलिस अपराधियों की अवागमन और सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए एसपी के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बॉर्डर पर लगे कैमरे की परिधि की हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। वहीं पुलिस सीमा से होने वाली तस्करी को पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए भी तीसरी आंख से नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस लाइन में मानिटरिंग सेल भी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।