Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीPolice Crackdown on Illegal Sand Mining in Chakia Key Criminals Booked

अवैध बालू खनन करने वालों पर मुकदमा दर्ज

चकिया पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने अवैध बालू खनन करने वाले बुल्लू और चन्द्रभान यादव के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 26 Aug 2024 01:48 PM
share Share

चकिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों, तस्करों और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने अपराधियों एवं चोरी से अवैध बालू खनन करने वालो के विरूद्ध की है। चोरी से अवैध बालू खनन करने वाले अभियुक्त बुल्लू निवासी छितमपुर थाना चकिया और चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम मूसाखाड़ थाना चकिया के विरूद्ध थाना चकिया में उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त संगठित गैंग के लीडर व गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित/भयभीत करने के साथ चोरी से अवैध बालू का खनन कर कर रहा था। दोनों के खिलाफ थाना चकिया में भारतीय वन अधिनियम रेंज केस व भारतीय वन अधिनियम में अभियोग पहले से भी पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें