अवैध बालू खनन करने वालों पर मुकदमा दर्ज
चकिया पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने अवैध बालू खनन करने वाले बुल्लू और चन्द्रभान यादव के खिलाफ...
चकिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों, तस्करों और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने अपराधियों एवं चोरी से अवैध बालू खनन करने वालो के विरूद्ध की है। चोरी से अवैध बालू खनन करने वाले अभियुक्त बुल्लू निवासी छितमपुर थाना चकिया और चन्द्रभान यादव निवासी ग्राम मूसाखाड़ थाना चकिया के विरूद्ध थाना चकिया में उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त संगठित गैंग के लीडर व गैंग सदस्यों के साथ मिलकर अपने आपराधिक कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित/भयभीत करने के साथ चोरी से अवैध बालू का खनन कर कर रहा था। दोनों के खिलाफ थाना चकिया में भारतीय वन अधिनियम रेंज केस व भारतीय वन अधिनियम में अभियोग पहले से भी पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।