Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Crackdown on Drunk Driving and Public Disorder in Chanduali

शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई

Chandauli News - चंदौली में पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 15 लोगों पर कार्रवाई की। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 18 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

चंदौली, संवाददाता। जिला पुलिस सड़क, सार्वजनिक स्थानों और शराब गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में गुरुवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 15 शराबियों पर कार्रवाई की गई। इसे शराब पीने वाले खलबली मची रही। वहीं पुलिस लोगों को शराब पीकर उपद्रव न करने, गाड़ी न चलाने की भी नसीहत दे रही है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। वहीं शराब पीकर एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही शराब पीने से होने वाले नुकसान के प्रति भी जागरूक कर रही है। एसपी ने बताया कि जनपद के सभी सीओ और थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव न करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें