Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Arrests Accused in Murder Case of Bus Operator Rajkumar Yadav in Chandauli

बस संचालक के हत्यारोपियों को संरक्षण देने वाले आरोपी धराया

Chandauli News - पुलिस की पूछताछ में तीन हत्यारोपियों की पहचान हुई है उजागर बहुचर्चित हत्याकांड में हत्यारोपियों को संरक्षण देने वाले आरोपी धरायाबहुचर्चित हत्याकांड

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 9 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
बस संचालक के हत्यारोपियों को संरक्षण देने वाले आरोपी धराया

चंदौली। धानापुर में बीते दिनों बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबीर की सूचना पर धानापुर और स्वाट टीम ने बुधवार की रात धानापुर थाना क्षेत्र के रमरजाय चट्टी के पास से दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू अहिकौरा ग्राम (ओड़वला) का निवासी है। घटना को अंजाम देने क बाद सभी शूटर इसी आरोपी के घर पहुंचे थे। यहां अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में इसकी जानकारी दी।

हालांकि अभी मुख्य आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। एसपी ने बताया कि एक मई को धानापुर कस्बे में बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। तब से आरोपियों का पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर गोपाल सिंह सहित कुल 6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में धानापुर एवं स्वाट सर्विलांस पुलिस टीम जुट गई थी। टीम के संयुक्त प्रयास से अभियुक्तों की ओर से घटना में प्रयोग की गयी दो बाइकों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की गयी थी। बाइक ग्राम माधोपुर सिलौटा ताल में सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़ी हुई थी। जिसे कब्जे में लेकर जांच शुरू की गयी तो एक बाइक हिस्ट्रीशीटर अरविंद यादव के भाई शैलेंद्र यादव के नाम से पंजीकृत हैं। जबकि दूसरी बाइक के बारे में पता किया जा रहा है। इसी दौरान पता चला कि अभियुक्तों का पहले से ही अहिकौरा ग्राम (ओड़वला) निवासी मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू के घर आना जाना था। उक्त वाहनों को आरोपियों ने घटना में प्रयोग करने के बाद उसके घर पर ले जाया गया। यहां बाइक को वह अपने घर की बाउंड्री के अन्दर खड़ा करवाया। इसके बाद हत्यारोपित उसके मकान के पिछले दरवाजे से भाग निकले। एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में बलुआ थाने के महुअर कला निवासी अभिषेक सिंह उर्फ रामनाथ, धानापुर थाने के बूढ़ेपुर निवासी गोपाल सिंह और गाजीपुर जिले के नन्दगंज थाने के सिहोरी निवासी विशाल पासी ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस टीम में धानापुर प्रभारी निरीक्षक शरद गुप्ता, स्वाट सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा, उपनिरीक्षक रामजी सैनी, सूरज सिंह के अलावा पुलिस कर्मी संजय सोनकर, अमित यादव, अभिषेक दुबे, सोनू यादव, प्रेम प्रकाश यादव, विजेंद्र सिंह, राणा सिंह, अरविंद भारद्वाज, अजीत सिंह, नीरज मिश्रा, गणेश तिवारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें