16 किलो गांजा के साथ अंतर्जनपदीय दो तस्कर गिरफ्तार
चकिया में पुलिस ने रविवार को मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास चेकिंग के दौरान जौनपुर जिले की अर्टिगा कार से 16 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत...
चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । कोतवाली क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास पुलिस ने रविवार की सुबह जौनपुर जनपद के नंबर की अर्टिगा कार से 16 किलो गांजा के साथ दो अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी थाना इंचार्ज गंगाधर मौर्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास में रोड पर रविवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शक के आधार पर जौनपुर जिले के नंबर की अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें सवार दो युवक भागने लगे। जिस पर पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिग्गी में दो अलग-अलग बोरियों में बंद 16 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर जौनपुर जिले के बक्सा थाना अंतर्गत कुल्हनामऊ गांव निवासी संतोष कुमार सिंह और सुल्तानपुर जनपद कुढ़ेभावा थाना क्षेत्र के कौड़ियावा गांव निवासी अमित वर्मा हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में शिकारगंज चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।