Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Arrest Smuggler and Rescue 12 Animals During Vehicle Check in Naugarh

पिकअप में लदे पशुओं संग तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News - नौगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक पिक अप वाहन से 12 पशुओं को बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर साबिर पशुओं को पश्चिम बंगाल के वधशाला ले जा रहा था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 18 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप में लदे पशुओं संग तस्कर गिरफ्तार

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को पिक अप वाहन पर से पुलिस ने 12 पशुओं को बरामद कर लिया। वहीं मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी इंचार्ज हरियाबांद रामभवन यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पिक अप वाहन पर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर तस्कर पशुओं को पश्चिम बंगाल के पंडूआ स्थित पशु वधशाला ले जाए जा रहे थे। चेकिंग के दौरान वाहन सहित पशुओं को पकड़ लिया गया। वहीं मौके से मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के गरौड़ी गांव निवासी तस्कर साबिर को गिरफ्तार किया गया है। वाहन तलाशी में एक चापड़ भी मिला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें