Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPM Surya Home Free Electricity Scheme Review in Chandauli District Meeting

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रगति का दिया निर्देश

Chandauli News - चंदौली में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की गई। 3000 नए आवेदन में से केवल 400 उपभोक्ताओं ने सोलर रूफटॉप स्थापित कराया। डीएम ने निर्देश दिए कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 22 Feb 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रगति का दिया निर्देश

चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कुल प्राप्त नए आवेदन में 3 हजार में मात्र 400 उपभोक्ताओं की ओर से ही सोलर रूफटॉप की स्थापना कराई गई मिली। यह आवेदन के सापेक्ष बहुत कम हैं। इसपर उन्होंने नाराजगी जतायी। डीएम ने निर्देश दिया कि उक्त संख्या में अवशेष 2600 लोगों का विस्तृत विवरण कन्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कलिंग भी की जाएं एवं एक्टिव वेंडर की सूची और ग्रुप तैयार किया जाए। इस ग्रुप में बैंक का भी जोड़ा जाए। सभी बैंक न्यूनतम सात दिन में लोन स्वीकृत करें। उन्होंने

बैंक एवं वेंडर को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय कर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना कराई जाए। साथ ही योजना के प्रचार के लिए कैंप का आयोजन किया जाए। यूपी नेडा को आदेश दिया कि प्रचार प्रसार की सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी बैंक ग्रुप एवं वेंडर ग्रुप पर उपलब्ध कराई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सभी ग्राम प्रधान को अनिवार्य रूप से सोलर रूफटॉप लगाने के लिए निर्देशित किया जाए। ताकि ग्राम वासी भी देखकर अधिक से अधिक सोलर रूफटॉप की स्थापना करवाएं। इसके लिए सरकार की ओर से 1000 रुपए प्रति संयंत्र ग्राम सभा को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं की ओर से चयनित वेंडर से नहीं लगवाना है। वह उपभोक्ता अपना वेंडर चयन का परिवर्तन कर अपने पसन्द का एक्टिव वेंडर का चयन पुनः कर अतिशीघ्र संयंत्र स्थापित करवा सकते हैं। बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन ब्रांचों के क्षेत्र में अधिक मांग है वहां पर ब्रांच वार लच्छ अधिक दिया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंकों के आवेदन स्वीकृति डिसवर्स एवं पेंडेंशी का विवरण तैयार कर यूपी नेडा एवं बैंक ग्रुप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा, एलडीएम एवं समस्त बैंक के जिला समन्वयक, एक्टिव वेंडर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें