जिले के दो लाख से अधिक किसानों को मिली सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि पर किसानों को तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत 41 करोड़ 30 लाख रुपये 2 लाख 6 हजार 515 किसानों के खातों में भेजे गए।...
चंदौली, संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को नवरात्रि पर तोहफा दिया है। पीएम ने शनिवार को किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में हस्तानान्तरित कर दिया है। जिले में कुल 41 करोड 30 लाख रुपये सीधे किसानों के खाते में भेजा गया है। योजना का जिले के 2 लाख 6 हजार 515 किसानों को लाभ मिला है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र एवं जिले के सभी विकास खंडों में किया गया। केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है। योजना के माध्यम से हर साल किसानों को छह हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। यह धनराशि चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में किसानों के खाते में भेजी जाती है। योजना के तहत कृषि प्रधान इस जिले में करीब 2 लाख 25 हजार से अधिक लाभार्थी हैं। इन लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि की किस्त मिलती है। शासन के आदेशानुसार ई-केवाईसी अपडेट लाभार्थियों के खाते में ही योजना की धनराशि भेजी जाती है। फिलहाल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी कर किसानों को नवरात्रि पर तोहफा दिया है। जिले में 2 लाख 6 हजार 515 किसानों के सीधे खाते में कुल 41 करोड़ 30 लाख रुपये भेजा गया है। इससे किसानों को रबी की बुआई और कृषि निवेश में क्रय करने में काफी सहुलियत हो गई है। शेष बचे किसानों के खाते में भी शीघ्र धनराशि भेज दी जाएगी। उप कृषि निदेशक भीमसेन और जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव ने ने किसानों से अपील किया कि किसान सम्मान निधि का जो पैसा मिला है। उसका सदुपयोग रबी की खेती की तैयारी और कृषि निवेश के क्रय करने में करें। इससे समय से बीज, खाद व अन्य कृषि निवेश उपलब्ध हो जाएगा। साथ ही फसलों की बुआई भी समय से हो जाएगी। इससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होने के साथ ही आय में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।