कोरोना की आशंका पर राजधानी से यात्री को उतारा
पीडीडीयू रेल मंडल के गया स्टेशन पर कोरोना के संदेह में एक यात्री को शुक्रवार की भोर पौने चार बजे जीआरपी व आरपीएफ ने उतार लिया। वही चिकित्सकों की सलाह पर मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां...
पीडीडीयू रेल मंडल के गया स्टेशन पर कोरोना के संदेह में एक यात्री को शुक्रवार की भोर पौने चार बजे जीआरपी व आरपीएफ ने उतार लिया। वही चिकित्सकों की सलाह पर मगध मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां जांच की जा रही है।
नई दिल्ली से सियालदह जा रही 12314 डाउन एक्सप्रेस के बी 7 बर्थ संख्या दस पर सवार यात्री की पीडीडीयू जंक्शन से ट्रेन के रवाना होते ही तबीयत बिगड़ गई। यात्री को बुखार आदि की दिक्कत होने लगी। इसकी शिकायत कंट्रोल रुम को सह यात्रियों ने दी। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन सतर्क हो गया। ट्रेन शुक्रवार की भोर पौने चार बजे मंडल के गया स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेलवे के डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मगध मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। जहां यात्री की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।