फेमिली आइडी बनाने में लाएं तेजी
Chandauli News - चहनिया में पंचायत सहायकों की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों के फेमिली आईडी बनाने पर जोर दिया गया। एडीओ ने बताया कि हर पंचायत सहायक को प्रतिदिन 5 फैमिली आईडी और 5 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हैं। साथ ही,...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । चहनिया स्थित खंड सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साई और खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को ज्वाइंट वीडियो ओम प्रकाश की देख-रेख में पंचायत सहायकों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों के फेमिली आईडी बनाने पर जोर दिया गया। ताकि सभी को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान एडीओ एसट संतोष मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक ग्राम सभा के पंचायत सहायक को प्रतिदिन 5 फैमिली आईडी, 5 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना है। फैमिली आईडी उन लोगों का बनाना है जिनका अब तक राशन कार्ड नहीं बना है और जिनका राशन कार्ड पहले से बना है उसे फेमिली आइडी के रूप में अपग्रेड करना है। वर्तमान में घर घर जाकर अपने अपने ग्राम प्रधान के माध्यम से 70 वर्ष के ऊपर वाले पुरुष/महिला का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये। बताया कि इसे बनाने के लिए आधार मोबाइल नंबर लिंक, फिंगर या फेस से बनाये जो यह कार्ड आसानी से बन सकता है। इस बीच कंप्यूटर ऑपरेटर विजय यादव ने बताया कि जिन जिन ग्राम सभा में पंचायत सहायकों द्वारा अब तक शौचालय रेट्रोफिटिंग नहीं हुआ है वो लोग जल्द से जल्द पूरा कर लें। रेट्रोफिटिंग करते समय यह ध्यान अवश्य दे कि शौचालय का सुपर स्ट्रक्चर पूर्ण, प्लास्टर पूर्ण , छत , गढ्ढा, चैंबर, ढक्कन, पानी टंकी का विशेष ध्यान दें। इस दौरान एडीओ एसटी संतोष मिश्रा, पंचायत सहायक राजकुमार यादव, अजय कुमार गुप्ता, गुलशन नंदा, आनंद मौर्य, प्रदीप यादव, सीताराम, रोहित, धर्मेंद्र, नवीन, शुभम, प्रशांत, छाया मौर्या, अंजली गुप्ता, प्रियंका उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।