कयेिहरायकाश्
ब्लॉक स्तर पर बाल कीड़ा प्रतियोगिता सलेमपुर संकुल के कंपोजिट विद्यालय रानेपुर में आयोजित की गई। इसमें धरहरा संकुल ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती, जबकि पौरा संकुल उपविजेता रहा। विभिन्न खेलों में छात्रों ने...
खेलकूद प्रतियोगिता में धरहरा संकुल ओवरऑल चैंपियन सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता सलेमपुर संकुल के कंपोजिट विद्यालय रानेपुर में हुई। जिसमें ब्लॉक के सभी 13 संकुल के प्रतिभागि बच्चों ने कबड्डी, खो-खो , वालीबाल, एकांकी, अंताक्षरी, कुश्ती, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन धरहरा संकुल रहा तथा उपविजेता पौरा संकुल रहा।
कबड्डी बालक और जूनियर वर्ग में नई बाजार के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और एकांकी में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में धानापुर ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख संजीव कुमार सिंह और सैयद राजा विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह रहे। अतिथि गणों द्वारा कबूतर उड़ाकर तथा ध्वजारोहणकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं गोला फेक, ऊंची कूद, और लंबी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार का छात्र प्रथम स्थान, कुश्ती के विभिन्न भार वर्ग में धौरहरा संकुल प्रथम और 100 मीटर प्राथमिक स्तर दौड़ में खुशबू प्रथम, 400 मीटर में विकेश प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, राय रामदयाल राम, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेंद्र सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दुबे, अशोक सिंह, चंद्रकांत सिंह, अरुण रत्नाकर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।