Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsOne-Time Settlement Scheme Launched for Electricity Bill Arrears in Shahabganj

समाधान योजना के तहत 125 लोगों की बिजली कटी

Chandauli News - शहाबगंज में बिजली विभाग ने बकाया बिलों के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की है, जो 31 जनवरी तक चलेगी। कर्मचारियों ने गांव-गांव जाकर लोगों को इस योजना के लाभ के बारे में बताया। बिल जमा नहीं करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 3 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड में बिजली विभाग की ओर बकाया बिल को लेकर एक मुश्त समाधान योजना चालू किया गया है। यह योजना 31 जनवरी तक लागू रहेगी। इसके लिए गांव-गांव कैम्प लगाकर बकाया बिल वसूल किया जा रहा है। वही बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटा जा रहा है। शुक्रवार को केराडीह, शहाबगंज व शिवपुर माफी में कैम्प लगाकर कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाया कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर ब्याज दर के माफी का लाभ उठाएं। वही किश्तो में बकाया धनराशि जमा कर सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ओटीएस के तहत 30 प्रतिशत धनराशि जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया। वही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बकाया देने में आनाकानी करने पर लगभग 125 लोगों का कनेक्शन काटा गया। शिवपुर माफी गांव में भी बकाया बिल को लेकर नोटिस जारी कर तीन दिन में बिल जमा करने को कहा गया। इस क्रम में शहाबगंज में भी 25 बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटा गया। अवर अभियंता संजीव कुमार ने कहा शासन के निर्देश पर बकाया बिल को लेकर एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक बिल वसूली हो सके। बकाया बिल में बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा रहे है। इस दौरान रामअशीष विश्वकर्मा, श्रीराम, मनोज विश्वकर्मा, बाबूनंदन, लल्लन सोनकर, राकेश मौर्य, बृजेश मौर्य, धनंजय, भोला प्रसाद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें