एकबार फिर रास्ता बंद, लगा भीषण जाम
Chandauli News - चार दिन के इंतजार के बाद शनिवार को वैकल्पिक मार्ग का पिचिंग कार्य शुरू हो गया। सासाराम बिहार के मिक्स प्लांट में तकनीकी खराबी दूर होने के बाद मैटेरियल आने लगा है। पिचिंग कार्य के लिए एक लेन का रास्ता...
चार दिन के इंतजार के बाद शनिवार को वैकल्पिक मार्ग का पिचिंग कार्य शुरू हो गया। सासाराम बिहार के मिक्स प्लांट में तकनीकी खराबी दूर होने के बाद मैटेरियल आने लगा है। पिचिंग कार्य के लिए एक लेन का रास्ता बंद कर दिया गया है। सिर्फ दूसरे लेन से ही यूपी-बिहार के भारी वाहनों को बारी-बारी से पास कराया जा रहा है। इससे नेशनल हाईवे पर एकबार फिर जाम की समस्या गहराने लगी है। हालांकि मंगलवार से पिचिंग काम पूरा होने के बाद रास्ता खुलने पर हालात में सुधार होने की उम्मीद है।
क्षतिग्रस्त कर्मनाशा पुल के दोनों तरफ वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराया गया है। एक लेन से यूपी और दूसरे लेन से बिहार के भारी वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है। हालांकि एक लेन के पिचिंग का काम नहीं हो सका था। एनएचएआई की ओर से चार दिन पहले बुधवार को रास्ता बंद कर पिचिंग कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन सासाराम मिक्स प्लांट में तकनीकी खराबी की वजह से मैटेरियल नहीं आ सका था। इससे मार्ग को बिना पिचिंग के ही खोल दिया गया। हालांकि मिक्स प्लांट से मैटेरियल आने पर शनिवार को लेन बंद कर पिचिंग शुरू करा दिया गया। एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर नागेश सिंह कहना है कि पिचिंग का काम रविवार तक चलेगा। सोमवार की मार्ग के दोनों तरफ पेंटिग व अन्य कार्य होंगे। इसके बाद मंगलवार को वैकल्पिक मार्ग आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। अभी एक लेन से ही चार-चार घंटे की अंतराल पर भारी वाहनों को पास करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।