Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsNipun Bharat Campaign Enhancing Coordination in Basic Education and Anganwadi Centers

बीआरसी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

Chandauli News - आगनबाड़ी और परिषदीय स्कूल के बच्चों के साथ संयुक्त रूप से हुई कार्यक्रमआगनबाड़ी और परिषदीय स्कूल के बच्चों के साथ संयुक्त रूप से हुई कार्यक्रमआगनबाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद।

क्षेत्र के धरहरा स्थित बीआरसी केंद्र पर निपुण भारत अभियान के तहत हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग और आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर समन्वय स्थापित कराना है। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत परिषदीय विद्यालयो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए पिछले तीन वर्षों से बिद्यालय तैयारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूर्व बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षको की मेहनत से बिद्यालय निपुण बन रहे है। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, बीईओ अवधेश राय, देवेंद्र प्रताप यादव, जेपी रावत, अरूण रत्नाकर, अरविंद उपाध्याय, दिनेश रस्तोगी सहित शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें