सीहर गांव के सिवान में मिला नवजात शिशु
Chandauli News - सीहर गांव में नवजात शिशु को ठंड में रोते हुए पाया गया। ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनी और पुआल के ढेर में उसे लिपटा हुआ पाया। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और अब...
इलिया। क्षेत्र के सीहर गांव के सिवान में शुक्रवार की तड़के ठंड में नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सुबह खेत की ओर गये ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुआल के ढेर को हटाया तो नवजात शिशु कपड़ा में लिपटा मिला। ग्राम प्रधान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर चाइल्ड हेल्पलाइन को भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि नवजात का स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया। जहां चिकित्सकों ने स्वस्थ बताया है। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।