योजनाओं का लाभ पाने वालों की बनेगी आईडी
पीडीडीयू नगर में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के लिए नई पहचान संख्या बनाई जाएगी। राशन कार्ड धारकों के लिए उनका राशन कार्ड नंबर ID होगा, जबकि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड से...
पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता । केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की एक आईडी बनेगी। जिनके पास राशन कार्ड है उन लोगों को राशन कार्ड पर अंकित नंबर को ही आईडी माना जाएगा। वहीं लोग आवास या स्वनिधि योजना के तहत लाभ लिए हैं और उनका राशन कार्ड नहीं है तो उनके आधार कार्ड के माध्यम से आईडी जनरेट की जाएगी। एसडीएम/प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए प्रत्येक परिवार की एक पहचान संख्या होगी। जिन परिवारों के पास राशन कार्ड हैं उन राशन कार्डों के नम्बर ही उस परिवार की आईडी होगी। जिन परिवारों के पास अभी राशन कार्ड नहीं है उनकी आईडी आधार कार्ड से बनाई जाएगी। ऐसे नगर पालिका सहित तीनो नगर पंचायत में 368 वेंडर और पीएम आवास के 1584 लाभार्थी हैं। जिनकी आईडी बनाई जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।