जिले की जमीन हुई महंगी, नया सर्किल रेट आज से लागू
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लंबे समय बाद जिला प्रशासन ने जमीनों
पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लंबे समय बाद जिला प्रशासन ने जमीनों का नया सर्किल रेट लागू कर दिया है। यह सर्किल रेट 20 अगस्त से लागू हो जाएगा। इससे भूमि, भवन, दुकान आदि खरीदना महंगा हो जाएगा। सात साल बाद बढ़े सर्किल रेट में इस बार 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी की गई हैं।
जिला प्रशासन ने करीब सात साल पूर्व जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए थे। उस वक्त सभी जगह 10 से 25 प्रतिशत तक दरों में बढ़ोतरी की गई थी। बीते दिनों एक बार फिर प्रशासन ने नए सर्किल रेट प्रस्तावित किए। इस बार अधिकतम 15 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई थी। जिसपर मुहर लग गई है। जिले में चार सब रजिस्ट्रार कार्यालय हैं। जिनसे सम्बंधित मुहल्लों व गांवों का सर्किल रेट बढ़ाया गया है। वाराणसी जिले की सीमा से सटे नेशनल हाइवे के किनारे के अलीनगर, गोधना, महेवा, जीवधीपुर, कटरिया, डहिया, चन्दरखा आदि गांवों के अकृषक भूमि का सर्किल रेट जहां पूर्व में 7500 रुपए प्रति वर्ग मीटर था। अब इन गांवों में भूमि का सर्किल रेट 1100 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है। वहीं जमीनों का सर्किल रेट बढ़ाने के लिए जिले के किसान और पूर्व सांसद रामकिशुन भी आवाज उठा चुके हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि जमीन का सर्किल रेट बढ़ने से किसानों को फायदा होगा।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सात साल बाद जिले की जमीनों का सर्किल रेट 15 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। यह जिले की पांचों तहसीलों पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़, चंदौली सदर और सकलडीहा में 20 अगस्त से ही लागू हो जाएगा।
प्रेम प्रकाश, सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प, चंदौली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।