महाकुंभ के लिए मुख्यालय से शुरू हुई रोडवेज की बस
Chandauli News - प्रयागराज महाकुम्भ के लिए चंदौली से रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की गई है। विधायक सुशील सिंह ने बस को रवाना किया। यह बस चंदौली से गोधना मोड़ होते हुए प्रयागराज जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने में...
चंदौली, संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ के लिए जिला मुख्यालय से रविवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की गई। विकास भवन के पास चिह्नित रोडवेज की बस डिपो से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस चंदौली से गोधना मोड़ होते हुए प्रयागराज के लिए जाएगी। वहां श्रद्धालु व संगम में स्नान कर कुम्भ में भागीदार बनेंगे। वहीं आमजन को भी यात्रा करने में काफी सहुलियत होगी। प्रदेश सरकार प्रयागराज में होने वाले कुम्भ में अधिक से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर सकें। इसको लेकर प्रयासरत है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बस सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। ताकि श्रद्धालु कुम्भ में पहुंचने में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो और अधिक से अधिक संख्या में लोग संगम स्नान कर पुण्य के भागीदार बन सकें। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से प्रयागराज के लिए रोडवेज की नई बस सेवा शुरू की गई है। इस बस सेवा से श्रद्धालुओं के साथ ही आजमन को यात्रा करने के लिए काफी सहुलियत हो जाएगी। चंदौली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को चंदौली से प्रयागराज के लिए जाने के लिए 246 रुपया किराया निर्धारित किया गया है। वहीं सैयदराजा से प्रयागराज के लिए 256 रुपया किराया लगाया गया है। माघ मेला तक रोज बस चंदौली से प्रयागराज जाएगी। यह बस सैयराजा-चंदौली, गोधना मोड होते हुए प्रयागराज जाएगी। जो भी यात्री या श्रद्धालु कुंभ जाना चाहते हैं। वह रोडवेज की इस बस से यात्रा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।