नए शैक्षिक सत्र में पहले दिन कक्षा तीन तक के बच्चे बिना किताबों के पहुंचे स्कूल
Chandauli News - अभी तक जिले में कक्षा चार से आठवीं तक किताबें हो पाई हैं उपलब्धअभी तक जिले में कक्षा चार से आठवीं तक किताबें हो पाई हैं उपलब्धअभी तक जिले में कक्षा चा

चंदौली। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा आठवीं तक के नए शैक्षिक सत्रत्र की शुरूआत मंगलवार से हो गई। लेकिन अभी जिले में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए किताबें ही उपलब्ध नहीं हो पाई है। पहले दिन बिना किताबों के बच्चे स्कूल पहुंचे। इन कक्षाओं में पंजीकृत बच्चों को किताबों के लिए इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि कक्षा चार से आठवीं तक के बच्चों की किताबे जिले में आ गई हैं और बीआरसी से स्कूलों पर भेजने का काम शुरू हो गया हैं। विभाग के अनुसार कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए एनसीइआरटी की किताबें आएंगी। किताबों के क्रय करने की दिशा में कार्रवाई की गई है। जल्द ही जिले में किताबों के उपलब्ध होने की संभावना है। फिलहाल वह नए सत्र के किताबों के बिना ही कक्षा एक से तीन के बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगे। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए हर स्तर से प्रयासरत है। सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट विद्यालयों की तरह ही शिक्षा से जुड़ी हर सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। ताकि गरीबों के बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। यही वजह है कि परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र शुरू होने के साथ ही बच्चों को किताबें बांटने की कवायद की जा रही है। जिले में कुल 1185 परिषदीय विद्यालयों में करीब 1.87 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें कक्षा चार से आठ तक की हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, संस्कृत सहित विभिन्न विषयों की करीब 90 फीसद से ज्यादा किताबें मिल गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जिले में लगभग 12 लाख 95 हजार किताबों की डिमांड की गई थी। इसके सापेक्ष 11 लाख 38 हजार किताबों की खेप शासन से मिल चुकी है। बीएसए की अध्यक्षता में बीईओ मुख्यालय और सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी की टीम के सत्यापन के बाद किताबों को बीआरसी पर भेजने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी बीआरसी पर किताबों को भेज दिया जाएगा। ताकि विद्यालयवार बच्चों को किताबों का वितरण किया जा सके।
विद्यालयों में बच्चों का तिलक रोरी और गुब्बारे देकर किया स्वागत
पीडीडीयू नगर, हिटी। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों का नया शैक्षिक सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन विद्यालय पहुंचे बच्चों का शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों का रोरी का तिलक लगाकर स्वागत किया। पहले दिन पहुंचे विद्यालयों में काफी उत्साह रहा। नए कक्षा में प्रवेश के बाद बच्चों का अधिकांश समय मौज मस्ती में बीता। जिलेभर के स्कूलों में इसी के साथ पठन पाठन भी शुरू हो गया।
सदर ब्लाक के जयरामपुर प्राथमिक विद्यालय में पहले दिन बच्चों को तिलक लगाया गया और गुब्बारे देकर उनका स्वागत किया गया। इसी तरह पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के स्कूलों में भी बच्चों का स्वागत कर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह दिखा। इसी तरह धानापुर, चकिया, नौगढ़, शहाबगंज, सकलडीहा, चहनियां, बरहनी, चंदौली ब्लाक में भी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पड़ाव प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के कटेसर स्थित पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय में बच्चों जोरदार तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने की सीख दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य विकास चंद्र सिंह ने जहांआरा के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे कटेसर स्थित तीनो विद्यालय प्रथम, द्वितीय और पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षिका जहांआरा को अंगवस्त्र देकर माला पहनाकर कुरान की किताब भेंटकर विदाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय सिंह, प्रधानाचार्य गौहर अली, दिनेश चंद्र पांडेय, शालिनी सिंह, दिया सिंह, शशिबाला, रीता तिवारी, अजय सिंह, डॉ उमेश सिंह, सुशीला देवी, प्रगति वर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।