Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsNational Service Scheme Camp Promotes Education and Health Awareness in Sakaldiha College

छात्राओं ने डोर टू डोर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Chandauli News - सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। छात्रों ने गांवों में जाकर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए डोर टू डोर संपर्क किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं ने डोर टू डोर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। गुरूवार को छठें दिन छात्रों की ओर से गोंद लिये गांवों में डोर टू डोर संपर्क करके ग्रामीण और महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया। सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा डिग्री ही नही समाज को सशक्त बनाने का मजबूत कड़ी है। शिक्षा से ही गांव और गिरॉव के लेाग सबल हो सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम डोर टू डोर लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का पुनित पहल है। शिविर के छठवां दिन नागेपुर, टिमिलपुर, सकलडीहा बस्ती में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य स्वयं सेवकों द्वारा किया गया। घर-घर जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उसके बाद उसकी रिपोर्ट तैयार किया। द्वितीय सत्र में समाजशास्त्र के प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव की ओर से सामाजिक कुरीतियों पर विचार रखा रखा गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव ने स्वागत किया। संचालन डॉ. श्यामलाल सिंह यादव ने किया एवं धन्यवाद डॉ अनिल तिवारी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें