मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
Chandauli News - नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय की परीक्षा परिणामों की जानकारी दी। विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को प्रमाण...

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद । नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में शनिवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने समारोह में विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। बताया कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल में विद्यालय के 97 फीसदी और इंटर में 80 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीण की थी। इस दौरान बेहतर अंको से परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किय। उन्होंने कहा की छात्रों को पठन-पाठन के साथ-साथ जीवन में लक्ष्य तय करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान विधायक ने विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में सहयोग देने की घोषणा की। वहीं प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। संचालन प्रवक्ता रजनीश राय ने किया। इस दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष मदन सिंह, मारकंडेय प्रसाद, सुनील यादव, प्रदीप कुमार सिंह, सतेंद्र गुप्ता, नीरज मिश्रा, अतुल कुमार, भारत भूषण सिंह, आनंद सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।