प्रतियोगिता में रोशनी ने मारी बाजी
Chandauli News - बलुआ थाना परिसर में खडे़हरा अमर ज्योति सेवा केंद्र ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरियों के लिए कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह...
चहनियां,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना परिसर में रविवार को खडे़हरा अमर ज्योति सेवा केंद्र संस्था की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्रामीण अंचल के किशोरियों के लिए कानूनी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें घरेलू हिंसा अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति मिशन, बाल विवाह, बाल श्रम एवं महिलाओं के लिए हेल्प लाइन आदि पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने किशोरियों को समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा लड़कियों की सोच बदलनी होगी। ताकि शिक्षा से ही अच्छी मुकाम हासिल की जा सकती है। पुलिस आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार है। उन्होंने संबंधित हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। इस मौके पर संस्था के कॉर्डिनेटर सुजीत कुमार, निदेशक ज्ञान प्रकाश, निरीक्षक रमेश यादव, एसआई जगदीश प्रसाद, एसआई विनोद वर्मा, एसआई बीरेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल खुशबू रानी, शालिनी चौधरी, सीमा, साधना देवी, आकाश मौर्या, कालिंदी यादव, सरिता यादव आदि रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।