Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMonkey Attacks Leave Six Injured in Mahabalpur Villagers Demand Action

बंदरों के हमला से आधा दर्जन घायल

Chandauli News - पीडीडीयू नगर के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर में शुक्रवार को बंदरों के हमले में छह लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है। बंदरों के आतंक से दहशत में लोग हैं, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 1 March 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
बंदरों के हमला से आधा  दर्जन घायल

पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर में शुक्रवार को बंदरों के हमला में आधा दर्जन घायल हो गये। इससे ग्रामीणों में रोष दिख रहा है। चेताया वन विभाग जल्द ही बंदरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिले में वन विभाग की लापरवाही से बंदरों का आतंक बढ़ गया है। यही कारण है कि बबुरी थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में बंदरों से बचने के प्रयास में छत से गिर गई, जिससे मौत हो गई। इसके अलावा मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर में शुक्रवार को बंदरों ने हमला कर चलते ट्रक चालक बिहार के गया निवासी 45 वर्षीय रामनाथ यादव को घायल कर दिया। वह बिहार की ओर जा रहा था। इसके अलावा बंदरों ने हमला कर दुकानदार 40 वर्षीय पवन प्रजापति, 39 वर्षीय पवन निगम, 28 वर्षीय राजेश कुमार, 50 वर्षीय याकूब आदि को घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने संबंधित विभाग से बंदर को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें