चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आज से होगा शुरू
Chandauli News - चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आज से होगा शुरू चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आज से होगा शुरू चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण आज से होगा

चंदौली। आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के तहत जिले में चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण 22 अप्रैल से आरम्भ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। इसको लेकर शिविर पुलिस लाइन में तैयारी की गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन में बने मेडिकल जांच के लिए हाल का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को पारदर्शिता के साथ मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने मेडिकल परीक्षा की समुचित व्यवस्था, अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरणों एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता की गहन जांच की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। एसपी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी। ताकि योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों का ही चयन हो सके। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, क्षेत्राधिकारी लाइन कृष्णमुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।