Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMassive Crowd of Pilgrims at PDDU Junction After Kumbh Mela

रेलवे में प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं का दिखा दबाव

Chandauli News - पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महाकुम्भ के समापन के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के लिए कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। जीआरपी, आरपीएफ और जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे में प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं का दिखा दबाव

पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। इस दौरान प्रयागराज से आने वाली कुम्भ स्पेशल सहित मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों में खचाखच भीड़ देखने को मिली। हालांकि अप की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ नाम मात्र की रही। इससे विभागीय कर्मचारियों में राहत दिखी। लेकिन लौटने वाली भीड़ को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस की मुस्तैदी रही। प्रयागराज में महाकुम्भ के बीते बुधवार को समापन के बाद लौटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर गुरुवार को लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी रही। इस दौरान कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का आवागमन जारी है। ताकि श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द गंतव्य तक भेजा सकें। इसके लिए रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा है। इसके अलावा श्रद्धालु डाउन की रूटीन की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सवार होकर घर वापसी कर रहे है। हालांकि अब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ का दबाव लगभग समाप्त हो गया है। इस दौरान रेल प्रशासन ने प्रयागराज से 26 और वाराणसी से 04 स्पेशल ट्रेनों को पीडीडीयू भेजा। इसमें 09 पटना की और 07 गया रेल रुट पर स्पेशल ट्रेनों को भेजा गया। वही पीडीडीयू 35 एमटी स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज भेजा गया, ताकि श्रद्धालु वापसी कर सकें।

44 दिनों में सैकड़ों कुम्भ स्पेशल से श्रद्धालुओं को किया रवाना

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से बीते 44 दिनों में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आवागमन किये। इस दौरान रेल प्रशासन ने सैकड़ों की संख्या में विभिन्न रेल रुट पर कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। जिससे महाकुम्भ के श्रद्धालु सुरक्षित आवागमन किये। वही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस, कमर्शियल, परिचालन, बिजली, इंजीनियरिंग आदि के विभाग करने में जुटे रहे।

महाकुम्भ के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पीडीडीयू रेल मंडल काफी महत्वपूण्र् भूमिका में दिखा। महाकुम्भ में बिहार, झारखंड सहित पूर्वी भारत के राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के प्रयागराज आवागमन में पीडीडीयू मंडल तत्पर रहा। इस दौरान पीडीडीयू से प्रयागराज की ओर 806 तथा प्रयागराज से पीडीडीयू की ओर 781 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। वही पीडीडीयू से वाराणसी की ओर 69 तथा वाराणसी से डीडीयू की ओर 70 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रवाना किया गया। इस क्रम में पीडीडीयू से गया रेल रुट पर 425 तथा गया से पीडीडीयू की ओर 361 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें और पीडीडीयू से पटना की ओर 382 तथा पटना की ओर से 348 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें