Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMassive Crowd at Mahashivaratri Fair at Kaleshwar Nath Temple in Chaturbhujpur

स्वंयभू कालेश्वरनाथ मंदिर दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़

Chandauli News - महाशिवरात्रि के दूसरे दिन चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर और संत डगरियाय सरकार के आश्रम में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के बाद मेले में खरीदारी और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
स्वंयभू कालेश्वरनाथ मंदिर दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर और संत डगरियाय सरकार के आश्रम में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। वही लगने वाले मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन के बाद जमकर खरीदारी की। साथ ही विभिन्न प्रकार के पकवानों का लुत्फ उठाया।सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस पूरे दिन डटी रही। महाशिवरात्रि के अवसर पर चतुर्भुजपुर में तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। इसके साथ ही शिवभक्त मंदिर और डंगरिया सरकार के आश्रम मे मत्था टेकते है। चतुर्भुजपुर स्थित कालेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है। यही कारण है कि जनपद सहित आसपास के जिले और बिहार प्रान्त से बड़ी संख्या में लोग यहां ट्रेन और निजी वाहन से जलाभिषेक के लिए पहुंचते है। दूसरे दिन भी मंदिर और मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था। इस दौरान मेला के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकी भी आयोजकों की ओर से निकाला गया था। इस मौके पर केातवाल हरिनारायण पटेल, दरोगा राणा यादव, देव चौबे सहित अन्य पुलिस कर्मी और प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें