Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMass Pilgrimage at West Bank Ganga for Makar Sankranti 2023

मकर संक्रांति पर गंगा में डुबकी लगाएंगे आस्थावान

Chandauli News - मकर संक्रांति के अवसर पर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ जुटेगी। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने घाट की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं को स्नान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 14 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

पीडीडीयू नगर/चहनियां, हिटी। मकर सक्रांति पर स्नान को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट सहित धानापुर के अमादपुर, टांडाकला, कैलावर, पड़ाव सहित विभिन्न घाटों पर मंगलवार को आस्थावान डुबकी लगाएंगे। सबसे अधिक भीड़ बलुआघाट पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर होती है। यहां चंदौली सहित पूर्वांचल के कई जिलों से श्रद्धालु स्नान और ध्यान करने के लिए आते हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाले स्नान को लेकर सोमवार को एसडीएम ने अधीनस्थों संग निरीक्षण किया। बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर मंगलवार को मकर सक्रांति पर आस्थावान की भीड़ जुटेगी। दूर-दराज से श्रद्धालु स्नान दान करने हजारों की संख्या में आयेंगे। इस बाबत घाट पर तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग, बैरिकेडिंग, महिला चेंजिंग रूम आदि के बारे में जायजा लिया। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने पीडब्ल्यूडी और जिला पंचायत को गंगा में रस्सा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए। यहां स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इस दौरान तहसीलदार अजीत सिंह, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, एडीओ पंचायत राकेश दीक्षित, नत्यिानन्द सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति, प्रधान दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें