Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsManipur Defeats Gazipur in Inter-Provincial Football Tournament

टाई ब्रेकर में मणिपुर ने गाजीपुर यूपी को 4-1 से हराया

Chandauli News - धानापुर के अमरवीर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर चल रही अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर की टीम ने गाजीपुर यूपी को टाई ब्रेकर में 4-1 से हराया। पहले हाफ में मणिपुर ने बढ़त बनाई, लेकिन गाजीपुर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 9 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर कस्बा स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर चल रही अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को मणिपुर की टीम ने गाजीपुर यूपी की टीम को टाई ब्रेकर में 4-1 से हराकर अगले चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस दौरा दर्शकदीर्घा में उपस्थित लोगों में काफी उत्साह दिखा। अमरवीर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित अंतरप्रांतीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर गुरुवार को 90 मिनट के खेल में पहले हाफ के 20वें मिनट में ही मणिपुर के खिलाड़ी पैट्रिक ने साथी खिलाड़ी के पास देने पर शानदार गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन गाजीपुर यूपी की टीम के खिलाड़ी कामरान ने बेहद उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 35 वें मिनट में ही एक शानदार गोल दागकर अपने टीम को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में भी दोनों टीम एक दूसरे पर दबाव बनाए हुए थी। लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी खेल समाप्ति तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। मैच के मुख्य अतिथि रामशरण यादव और विशिष्ट अतिथि सुनील पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। इस दौरान मुख्य रूप से नईमुल खान, शाह आलम खान, मनीष सिह, हाजी बिस्मिल्लाह, सुशील कुमार मिश्रा, अजहर खान आदि उपस्थित रहे। कमेंट्री आतिफ खान और इनाम ने किया। मैच के मुख्य निर्णायक रशीद खान, उत्तरी गोल जज शमशाद, और दक्षिणी गोल जज उमेश कुमार रहे। वहीं धानापुर और खैराबाद के बीच हुए मुकाबले में धानापुर 2 गोल से विजयी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें