Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMajor Theft in Dulihepur Over 10 Lakh Worth of Jewelry and Cash Stolen

सऊदी गए शाहिद के घर लाखों की चोरी

Chandauli News - दुलहीपुर में शहीद के बंद मकान में चोरी हो गई। परिवार सऊदी से लौटने पर लाखों की चोरी का पता चला। पीड़ित शाहिद अली ने बताया कि लगभग 10 लाख की ज्वेलरी और नगदी गायब है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
सऊदी गए शाहिद के घर लाखों की चोरी

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली से संबंध दुलहीपुर चौकी के पीछे स्थित शहीद के बंद मकान में बीते दिनों चोरी हो गई। चोरी की जानकारी उसके परिवार सहित सउदी से लौटने पर हुई। पीड़ित के अनुसार लाखों की चोरी हुई है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन करने में जुटी है। दुलहीपुर निवासी शाहिद अली बीते एक पखवाड़ा पूर्व परिवार सहित सउदी गया था। इस दौरान मकान में ताला बंद रहा। वही कुछ दिन बाद ही पड़ोस के लोगों ने ताला टूटने की खबर शाहिद को दी थी। बीते 22 फरवरी को घर पहुंचने पर लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित के अनुसार लगभग दस लाख की चोरी हुई है। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें