Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth Conducts B Ed Exam Inspections with Surveillance Team

उड़ाका दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

Chandauli News - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। उड़ाका दल ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जिसमें सीसी कैमरा की जांच की गई और परीक्षार्थियों को दिशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 6 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
उड़ाका दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से बीते कई दिनों से बीएड की परीक्षा संचालित है। बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त उड़ाका दल की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी कैमरा सहित परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। परीक्षा के संचालन हेतु महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से विभिन्न जनपदों के लिए अलग-अलग उड़ा का दल का गठन किया गया है। जिसमें चंदौली जनपद के उड़ाका दल का नेतृत्व प्रोफेसर विजेंदर सिंह सकलडीहा पीजी कॉलेज एवं सदस्य प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह और डॉ संदीप जायसवाल के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। उड़ाका दल ने सकलडीहा पीजी कॉलेज में निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की सीसी कैमरा का निरीक्षण किया। इसके अलावा परीक्षार्थियों के स्मार्ट वॉच और मोबाइल पर परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित होने की बात कही। इस दौरान कुछ छात्रों की ओर से अनुचित संसाधन का प्रयोग करने पर उन्हें रिस्टीकेट किया। उड़ाका दल की औचक निरीक्षण से परीक्षार्थियों में खलबली मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें