शिव की महिमा श्रवण करने से होगा कल्याण: दिलीप शास्त्री
शिव की महिमा श्रवण करने से होगा कल्याण: दिलीप शास्त्रीशिव की महिमा श्रवण करने से होगा कल्याण: दिलीप शास्त्रीशिव की महिमा श्रवण करने से होगा कल्याण: दि
धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरी गांव में राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानन्द सरस्वती के सानिध्य में मंगलवार को चौथे दिन महामृत्युंजय यज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान महामृत्युंजय यज्ञ में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस दौरान अयोध्या के रहने वाले पंडित दिलीप शास्त्री ने सती प्रसंग और माता पार्वती शिव विवाह पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिव के जीवन चरित्र श्रवण कर भाव विभोर हो गए। कथावाचक ने कहा भगवान शिव नाम के अनुरूप वह भोला है। अपने भक्तों के एक आवाज पर दौड़े चले आते है। शिव की महिमा बहुत ही अपरंपार और भक्ति में बहुत बड़ी शक्ति है। जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए शिव का स्मरण करना बहुत ही जरूरी है। कथा वाचक ने बताया कि शिव बारात में धरती के सारे जीव जंतु शामिल हुए थे। माता पार्वती और शिव के विवाह में सभी देवता आकाश मार्ग से फूल वर्षा करते रहे। कथा का रसपान करने वालों में डॉ. हरेंद्र राय सदस्य उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन बोर्ड, रमेश राय, संजय मौर्य, डॉ. वेदव्यास राय, हरिवंश उपाध्याय, मास्टर रामचरित मौर्य, कामेश्वर राय, दिनेश सिंह, निरंजन राय, विजयकांत राय, सुनील राय, सुरेंद्र जायसवाल, बंटी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।