संस्कार और संस्कृति बचाने में युवा करें पहल: अनंतानन्द सरस्वती
धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरी गांव में राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी जगद्गुरु शंकराचार्य
धीना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिपरी गांव में राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानन्द सरस्वती के सानिध्य में गुरुवार को छठवें दिन महामृत्युंजय यज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। महामृत्युंजय यज्ञ और श्रीराम कथा में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। देर शाम संगीतमय भक्ति गायन में संस्कार भारती चन्दौली की टीम ने धूम मचाया।
कथावाचक अयोध्या के दिलीप शास्त्री ने कहा कि ईश्वर की भक्ति वह ताकत है। जिसके बल पर मन शांत चित्त रहता है। मनुष्य जीवन बड़े ही भाग्य से मिलता है। व्यक्ति को मनुष्य जीवन में धर्म और भक्ति का कार्य करना चाहिए। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानन्द सरस्वती ने कहा कि व्यक्ति को प्रतिदिन अपने नजदीक के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करना चाहिए। इससे व्यक्ति को भाग दौड़ की जिंदगी से शांति मिलती है। देर शाम संस्कार भारती चन्दौली की टीम ने संगीतमय भक्ति गायन कर समां बांध दिया। इसमें गायक विजय राज, प्रमोद अग्रहरि, नीली अग्रहरि, वेदांशी जायसवाल, की बोर्ड पर शेरू बाबा, पैड पर सचिन राही, ढोलक पर मंगल सिंह और सुधीर पांडेय शामिल रहे। गायिका नीली अग्रहरि ने कहवा गईल लड़कयां तनी हमके बता दा, आज मिथिला नगरिया में शोर बा सखियां,सब दुल्हा में बड़का कमाल सखिया सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। कथा का रसपान करने वालों में डॉ हरेंद्र राय, रमेश राय, संजय मौर्य, डॉ. वेदव्यास राय, हरिवंश उपाध्याय, मास्टर रामचरित मौर्य, रामप्रताप राय, कामेश्वर राय, दिनेश सिंह, आलोक राय, निरंजन राय, विजयकांत राय, सुनील राय, आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।