ग्राहक सेवा केंद्र में 28 हजार की लूट

चंदौली। तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र में बदमाशों ने 28 हजार रुपए लूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 7 May 2021 03:10 AM
share Share

चंदौली। तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े तमंचे के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र से 28 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया। एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम की संचालिका सीमा सिंह ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। सकलडीहा कोतवाल अवनीश राय ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि बाइक सवार बदमाश हाथ नहीं लग सके। कस्बा बाजार में दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है।

हिसं सकलडीहा के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव निवासी सीमा सिंह लंबे समय से तुलसी आश्रम बाजार में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करती है। वह गुरुवार को केंद्र पर पहुंचकर खाताधारकों को पैसा दे रही थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक पहुंचे। जब तक संचालिका कुछ समझती, तब तक आरोपित धक्का मुक्की करते हुए अंदर घुस गए। तमंचा लहराते हुए काउंटर में रखा 28 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। घटना के बाद डरी-सहमी संचालिका सीमा सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अवनीश राय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। कोतवाल ने बताया कि आरोपितों के बाइक से कमालपुर की ओर भागने की सूचना मिली है। आस-पास के थानों की सूचना देकर तलाश करायी जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें