Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsLokayukta Investigation in Manakpada Village Complaints of Development Work Mismanagement

लोकायुक्त के निर्देश पर सीसी रोड और नाली निर्माण की जांच करने पहुंची टीम

Chandauli News - मनकपड़ा गांव में लोकायुक्त के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा की देखरेख में जांच टीम पहुंची। विकास कार्यों की शिकायतों की जांच की गई। सीसी रोड निर्माण संतोषजनक पाया गया, लेकिन एक शौचालय नहीं बना।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 28 Feb 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
लोकायुक्त के निर्देश पर सीसी रोड और नाली निर्माण की जांच करने पहुंची टीम

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मनकपड़ा गांव में लोकायुक्त के निर्देश पर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा के देखरेख में जांच टीम पहुंची। जहां गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जांच टीम ने शिकायत दर्ज कराएं हुए कार्यो का बारीकी से जांच किया। वही कुछ पत्रावली मौके पर उपलब्ध नही होने पर एक दिन सभी पत्रावली उपलब्ध कराने को कहा गया। वहीं शिकायतकर्ता के दरवाजे पर लगा हैण्ड पम्प का हैंडल गायब देख उसके खिलाफ नोटिस जारी कर सरकारी सम्पत्ति की क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश एसडीएम ने दिया। गांव के बहादुर मौर्य ने पिछले दिनों लोकायुक्त के यहां शिकायत दर्ज कराया था कि गांव में सीसी रोड़ के साथ सीसी नाली बनाने का कार्य किया जाना था लेकिन सीसी रोड़ बनाकर पुरा पैसा निकाल लिया गया है। इनके अलावा शौचालय के पैसे का गबन कर लिया गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने जांच करने के लिए टीम गठित कर गांव में जाकर जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही। लोकायुक्त के निर्देश पर एसडीएम दिव्या ओझा, डीडीओ सपना अवस्थी, जेई पीडब्ल्यूडी सुचित पटेल गांव में पहुंचे। जहां शिकायत कर्ता द्वारा आपत्ति किए गये कार्यो का बारीकी से जांच किया। जांच टीम सीसी रोड निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आई लेकिन एक शौचालय मौके पर नही बना पाया गया। जिस पर लाभार्थी को एक सप्ताह में शौचालय बनाने की हिदायत दिया। वही शिकायतकर्ता बहादुर मौर्य के दरवाजे पर लगा हैण्ड पम्प का मुंडा गायब देख शिकायतकर्ता के खिलाफ नोटिस जारी कर सरकारी सम्पत्ति की क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश एसडीएम ने दिया। वही जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी ने बताया कि सभी कार्यों का गहनता से जांच की गई। जांच रिपोर्ट लोकायुक्त को भेजी जाएगी। इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रेमनारायण, सचिव साहब सिंह, गुलाब सहित कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें