Launch of Communicable Disease Control Campaign in Chanduali ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर हो सफाई व्यवस्था, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsLaunch of Communicable Disease Control Campaign in Chanduali

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर हो सफाई व्यवस्था

Chandauli News - चंदौली में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत विधायक रमेश जायसवाल ने की। उन्होंने सभी को शपथ दिलाई और अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता, कीटनाशक छिड़काव, एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 2 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर हो सफाई व्यवस्था

चंदौली। जिले में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरूआत मंगलवार को पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कलेक्ट्रेट में दीप प्रज्जविलत करने के साथ ही हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने संचारी रोग से बचाव के लिए सभी को शपथ भी दिलाई। साथ ही अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करने की अपील किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आदि कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने की अपील किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों में यह जिला शामिल है। जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जन सम्पर्क एवं साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जा रहे शौचालय के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं ग्राम सचिवालय पर फ्लैक्स बैनर लगाने की नसीहत दी। कहा कि शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के ईओ सफाई नायकों के साथ बैठक करें। साथ ही सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराएं। नगर पालिका, नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पशुपालन विभाग एवं अन्य सभी विभाग कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रूप में जन जन तक पहुचाएं। कई चरणों से प्रदेश में प्रथम स्थान आने के बाद अब यह आशा की जा रही है कि जिला अब आकांक्षी जिले से ऊपर निकलकर विकसित जिलों में आ जाएगा। आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री दस्तक अभियान के समय हर घर हर परिवार पर दस्तक जरूर दें। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी का संकलन करते हुए लोगों को संचारी रोगो से बचाव के लिए जागरूक करें। सीएमओ डा. वाईके राय, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कल्पना, पशु विभाग के अधिकारी डा. जेके चौहान, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव सिंह, एसएलटी चन्द्रगुप्त सिंह, मलेरिया निरीक्षक रामज्ञान यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।