बाल विवाह रोकने को कलेक्ट्रेट में दिलाई गई शपथ
Chandauli News - चंदौली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन पोर्टल भी लांच किया गया। अधिकारियों ने बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई। 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी की सूचना...
चंदौली, संवाददाता । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। साथ ही नवीन पोर्टल लांच किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व एनजीओ के सदस्यों को बाल विवाह रोकने को शपथ दिलाई गई। इस दौरान एडीएम ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत के कैम्पन का शुभारम्भ किया गया है। वहीं नवीन पोर्टल लांच किया गया है। इसका कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुआ। कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं और 21 वर्ष कम आयु के बालकों की शादी की सूचना सरकार एवं अपने पंचायत को प्रदान करेंगे। साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को प्रदान करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के क्रम में बाल विवाह से मुक्त बालिका चंचल की तरफ से एनआईसी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, सचिव अनिल मलिक व अन्य के साथ अपना अनुभव साझा किया। जिले में बाल विवाह रोके जाने, बाल श्रम व बालिकाओं को विद्यालय में नामांकित कराने संबंधी अनुभव साझा किया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति अशोक श्रीवास्तव एवं धर्मेन्द्र सिंह, संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, केंद्र प्रबंधक वन स्टाप सेंटर दीक्षा अग्रहरि, जिला समन्वयक इंद्रजीत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।