Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsLand Dispute Erupts into Violence in Dulhipur Police Intervene

जमीन के विवाद में मारपीट, मुकदमा हुआ दर्ज

Chandauli News - दुलहीपुर में शुक्रवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हुई। जाफरी परिवार अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल बना रहा था, जबकि दूसरे पक्ष ने विरोध किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 23 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद में मारपीट, मुकदमा हुआ दर्ज

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई और जमकर हंगामा किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया और दोनों पक्षों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। गांव के राहिब जाफरी, काशिफ जाफरी और शौजब जाफरी अपनी पैतृक जमीन पर बाउंड्री वॉल बना रहे थे जिसका दूसरा पक्ष गुलशेर सिद्दीकी काका सिद्दीकी वगैरह विरोध करते हुए अपनी कम जमीन को पूरा करने की मांग कर रहे थे। मालूम हो कि कई वर्ष पहले कुछ बिस्वा जमीन जाफरी परिवार से खरीदे थे उसका कुछ हिस्सा जी टी रोड चौड़ीकरण में चला गया। जिससे उनकी जमीन कम हो गई। वादे के अनुसार उस कम जमीन को पूरा करने की बात थी। इसे लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई फिर हाथापाई भी शुरू हो गई। घटना के समय डायल 112 और चौकी के सिपाही मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बीच बचाव किया। पहले राहिब जाफरी वगैरह की शिकायत पर पुलिस ने गुलशेर सिद्दीकी, काका सिद्दीकी, कन्हैया और सुरेंद्र यादव समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल वीर बहादुर सिंह ने बताया कि दूसरे भी पक्ष की शिकायत पर राहिब जाफरी, काशिफ जाफरी, शौजब जाफरी 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ उक्त धाराओं में ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें